ब्यूरो रिपोर्ट,अमर गोस्वामी
लोहरदगा जिला के कुडू प्रखंड अंचल कार्यालय में कल्याण विभाग द्वारा आयोजित अनुसूचित जनजाति, जाति,अल्पसंख्यक,एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत योजना सरना , मसना, अल्पसंख्यक, ईसाई, मुस्लिम कब्रिस्तान घेराबंदी ,जनाजा सेड एवं आधारभूत संरचना निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम के तहत वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत के साथ किया गया एवं लाभुक समिति के अध्यक्ष, सचिवों को गमछा ओढ़ा कर कर स्वागत किया गया।

लाभुकों ने अपने-अपने वक्तव्य में मंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किया। वित्त मंत्री ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार सभी वर्गों के सामाजिक विकास के लिए अग्रसर है,यह सरकार आधारभूत संरचना के साथ साथ सामाजिक संस्कृत विकास के लिए जोर शोर से कार्य कर रही है आज कल्याण विभाग के माध्यम से सरना, मसना,अल्पसंख्यक, ईसाई ,मुस्लिम कब्रिस्तान जनाजा सेड,एवं आधारभूत संरचना का निर्माण कुल राशि 6 करोड़ इक्यासी लाख चौदह हजार एक सौ अंठानवे रुपए की लागत से 39 योजनाओं का शिलान्यास किया गया जिससे पूर्वजों और सामाजिक संस्कृत स्थलों का परिरक्षण किया जा सके।

इसके साथ-साथ धार्मिक सांस्कृतिक सामाजिक विकास के लिए पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर का वितरण लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों एवं अखड़ा में किया जाएगा , एवं विभिन्न अखड़ा में सोलर लाइट भी उपलब्ध किया जाएगा। इसके साथ साथ विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है, मैं अपने दायित्व के लिए सजग हूं और जिले के विभिन्न प्रखंडों में पहुंचकर जनता के सारे परेशानियों को दूर कर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में प्रयासरत हूं।

मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष शकील अहमद,प्रदेश प्रतिनिधि डॉ अजय शहदेव,विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल,जिप अध्यक्ष रीना भगत, मुनी देवी, सदरुल अंसारी,इकबाल खान, आज़ाद खान,,प्रदीप विश्कर्मा, सामुल अंसारी,विशाल डुंगडुंग,संगीता उरांव,ऐनुल अंसारी,संतोष महतो,तबरेज अंसारी,संजय नायक,रफीक अंसारी,तारिक अनवर,राजेश लाल,कमरूल इस्लाम,मो नसीम,प्रमोद साहू,माजिद पवरिया, अवधेश उरांव,मनीष उरांव,राजेंद्र यादव,कुवर शाही,असलम अंसारी,खुर्शीद अंसारी,मो इकबाल,सुरेश उरांव,सुष्मिता उरांव,रघुनंदन भगत, तारो उरांव,विनोद उरांव,दूबराज उरांव,रोशनी टोप्पो, नकुल उरांव, राम भंडारी उरांव, सजीबुद्दिन अंसारी,रौनक इकबाल, माजिद अंसारी, असलम अंसारी, आदि उपस्थित थे।
Leave a comment