Bureau report, Amar Goswami
लोहरदगा : लोहरदगा मे प्रचंड गर्मी को ताक में रखते हुए जय श्रीराम समिति अपने कर्तव्यों का निर्वाहन निरंतर कर रहा है बढ़ती गर्मी के कारण सड़क सुनसान सा पड़ गया है इसके बावजूद समिति के कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद है जानकारी स्वरूप रामपुर निवासी गोपाल उरांव का पुत्र मंगरा उरांव स्थानीय क्लीनिक शंभू चौधरी के पास इलाजरत डॉक्टर ने खून की कमी बताई परिवार के लोग काफी परेशान जय श्रीराम समिति से संपर्क किया समिति तत्काल पहल करते हुए समिति सदस्य अमर भगत ने एक यूनिट ब्लड देकर मानवता का परिचय दिया नगर अध्यक्ष दीपक साहू ने कहा दुख की घड़ी में क्या गर्मी – क्या बरसात जिसके ऊपर दुखों का पहाड़ गिरा हो वही दर्द समझ सकता है जय श्री राम समिति के थोड़ी सी प्रयास से किसी का सूना आंगन जगमगा जाती हो, कोई अपने आंखों के तारा को देख खुशी से आंख भर जाती हो, सुने हो रहे गोद पुनः भर जाती हो, किसी को मां मिलती है किसी को पिता किसी को बेटा तो किसी को बेटी किसी को बहन किसी को भाई किसी को पति किसी को पत्नी किसी को दादा किसी को दादी किसी को काका किसी को काकी मिलती है ऐसे पीड़ित परिवारों को सेवा देने में जो खुशियां प्राप्त होती है निसंदेह इसका व्याख्यान शब्दों में नहीं किया जा सकता l सभी के घरों में खुशियां जगमगाता रहे ऐसा समिति का हमेशा से प्रयास रहा है l मौके पर नगर अध्यक्ष दीपक साहू,मोहन यादव,विकास सिंह समेत आदि लोग मौजूद थे।
Leave a comment