वार्ड संख्या 01, थाना लोहसिंधना स्थित“वार्ड विकास केन्द्र”में समाज की शांति व उसके विकास के लिए आमजन की बैठक आहुत की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से एक समिति के गठन पर बहुमत से सभी ने समर्थन दिया। जिसके बाद समिति के नाम ” मंडई विकास समिति” पर सभी ने अपना-अपना समर्थन दिया।
सर्वप्रथम सर्वसम्मति से सभी ने प्राथमिक तौर पर निम्न पदों के लिए लोगों का चयन किया गया।
अध्यक्ष –मो. इकबाल
उपाध्यक्ष –अनिल कुमार पाण्डेय
उपाध्यक्ष –मो कलाम
सचिव – दीपक कुमार सिन्हा
उपसचिव – रंजन कुमार राणा
उपसचिव – शहजाद खान
उपसचिव – मनोज कुमार राय
कोषाध्यक्ष –भगवान दास, मोहम्मद सरफुद्दीन
संरक्षक कार्यकारिणी सदस्यों के नाम -अब्दुल सत्तार, रामेश्वर राणा
मंडई विकास समिति के अध्यक्ष मो. इकबाल की अध्यक्षता में समिति के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अध्यक्ष महोदय ने कहा कि मंडई के विकास के लिए वह हर तत्पर सक्षम है और हर प्रयास करेंगे और हम सब हिंदू मुस्लिम एकता का उदाहरण है और इसका मिसाल पेश करेंगे किस तरह से दोनों भाई मिलकर जाति और धर्म से हटकर सबका विकास करेंगे।
सलाहकार सदस्यों के नाम:-
हाजी अशरफ, मोहम्मद मोहिउद्दीन ,रामटहल राणा, नूर मोहम्मद ,फिरोज आलम ,तालिब हुसैन, गुलहसन, इम्तियाज आलम, अयुब खान, विक्रम पाण्डेय, मो इलियास।
Leave a comment