आज दिनांक 01 दिसंबर 2024 को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मनोज यादव ( अधिवक्ता) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर धनबाद श्रमिक चौक स्थित गया पुल में लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए जल्द ओवरब्रिज या दूसरा अंडरपास बनाने की मांग की,आगे उन्होंने कहा कि धनबाद श्रमिक चौक स्थित गया पुल में लग रहे जाम जिला की मुख्य ज्वलंत समस्या है, गयापुल में लग रहे जाम के चलते बैंक मोड़ से पूजा टॉकीज तक प्रतिदिन घंटो जाम की स्थिति बनी रहती है और धनबाद की जनता इस जाम से त्राहिमाम कर रहे हैं इस जाम के कारण मरीजों का एंबुलेंस एवं बच्चों से भरा स्कूल बसें घंटों घंटों तक फंसे रहता हैं,श्रमिक चौक गया पुल अंडर पास नया बाजार बैंक मोड फ्लाईओवर में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं,अक्सर इस जाम एवं गड्ढों के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं घटते रहती है,साथ-साथ उक्त गया पुल अंदर से काफी जर्जर एवं उसमें बहुतों जगहों में दरारें पड गई हैं,इसमें अविलंब संज्ञान नही लिया तो निश्चित रूप से आये दिन बडी दुर्घटना घट सकती हैं,धनबाद की जनता वर्षो से इस ज्वलंत जाम की समस्या को झेल रही है पर उन्हें सुधि लेने वाला कोई नहीं है,गया पुल जाम की इतनी बड़ी समस्या होने के बावजूद रेलवे विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हैं! रेलवे विभाग ने अब तक इस समस्या का किसी प्रकार कोई सकारात्मक संज्ञान लिया है!
आगे उन्होंने कहा कि इस जाम संबंधित समस्या का निराकरण करने को लेकर मैं माननीय रेल मंत्री के साथ-साथ धनबाद के माननीय सांसद श्री ढुल्लू महतो एवं धनबाद के माननीय विधायक श्री राज सिन्हा से आग्रह करता हूं कि गया पुल में ओवरब्रिज\अंडरपास का अविलंब निर्माण कराया जाए् अन्यथा कांग्रेस पार्टी वाध्य होकर सड़क पर उतर कर गया पुल ओवरब्रिज\अंडरपास की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करेगी
मनोज यादव
अधिवक्ता
सह
प्रतिनिधि-झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी
Leave a comment