जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले में कई टूरिस्ट घायल हो गये। हमला बायसरन के घास के मैदानों के पास हुआ, जो एक लोकप्रिय लेकिन दुर्गम इलाका है। घटना के बाद एक महिला पर्यटक ने मीडिया से फोन पर बताया, “मेरे पति के सिर में गोली लगी है, और सात अन्य लोग घायल हैं। कृप्या मदद भेजिये।” महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई। खबर है कि इस हमले में एक राजस्थानी टूरिस्ट की मौत हो गई। फायरिंग की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों और पुलिस की टीमें मौके पर रवाना कर दी गईं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। इलाके को घेरकर सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अतिरिक्त जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। यह हमला ऐसे समय हुआ जब पहलगाम पर्यटकों से भरा हुआ था।
Leave a comment