सद्दाम खान लोहरदगा ब्यूरो
कुडू :आज पवित्र श्रावण मास के आरम्भ के साथ ही प्रथम सोमवार को कुडु पूर्वी क्षेत्र की जिला परिषद् सदस्य गंगोत्री देवी ने कुडु प्रखण्ड स्थित तान पहाड़ के शिव मंदिर में जलार्पण किया। इस पूजा अर्चना के उपरांत उन्होंने कहा कि भगवान से यही प्रार्थना है कि पूरे क्षेत्र के लोगों का भला हो और अच्छी वर्षा हो ताकि किसान भरपूर खेती कर के अन्न उपजा सकें जिस से लोगों का पूरे वर्ष भरण पोषण होता रहे। जब अच्छी वर्षा होगी तो अच्छा अन्न उत्पादित होगा और जीवन अच्छे से चलेगा। क्षेत्र में सुख शांति बनी रहे और सारे लोग अपने जीवन में हँसी खुशी से आगे बढ़ते रहें, यही मेरी कामना है।
Leave a comment