रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
रविवार को विस्थापित प्रभावित मजदूर संघ की बैठक चिल्ड्रेन पार्क में की गई । बैठक में मुख्य तौर पर PVUNL में हो रहे मजदूर के साथ शोषण पर चर्चा किया गया। PVUNL में कार्यरत मजदूर को सामाजिक सुरक्षा प्रदान नहीं किया जा रहा है एवं समय पर मजदूर को सेलरी का भुक्तान नहीं किया जा रहा। Pvunl के विभिन्न एजेंसियां KK power, लायल टेक, am power solution, sai urja, Guru Gobind Singh में स्थानीय मजदूर को काम से बैठने का धमकी लगातार दिया जा रहा है। Pvunl के तमाम मेन पावर एजेंसियां पर PVUNL प्रबंधन का कोई नियंत्रण नहीं है। लगातार स्थानीय मजदूर के साथ हो रहे शोषण को विस्थापित प्रभावित मजदूर संघ बर्दास्त नहीं करेगी। अगर पवुनल प्रबंधन सरकार द्वारा प्रस्तावित 4 श्रम कानून का पालन उनके एजेंसियां नहीं करती है तो विस्थापित प्रभावित मजदूर संघ उन एजेंसियां का सारा कार्य प्रणाली को बंद कराएगी। । Pvunl प्रबंधन से विस्थापित प्रभावित मजदूर संघ की मुख्य मांगे
1.रामगढ़ समाहरणालय में उपायुक्त महोदय, हजारीबाग सांसद माननीय मनीष जायसवाल, बड़कागांव विधानसभा के विधायक माननीय रौशन लाल चौधरी जी की उपस्थिति में त्रि पक्षीय बरता को PVUNL प्रबंधन लिखित करे । जिसमें स्थानीय मजदूर जो pVUNL के एजेंसियां में कार्य कर रहे है एवं जिनका समावेश परियोजना में होगा वे सभी 60 साल तक रोजगार में रहेंगे योग्यता एवं कार्य कुशल के अनुसार ये लिखित प्रमाण उपलब्ध कराये
2 सभी मजदूर को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी हो । जिसमें मजदूर के जान माल की सुरक्षा एवं मजदूर के लिए वाहन पार्क की व्यवस्था कराई जाए। लगातार स्थानीय मजदूर का वाहन चोरी हो रही है। जिसमें मजदूर का अच्छा नुकसान हो रहा है। जिसका जिम्मेदार PVUNL प्रबंधन है।
- PVUNL में जितने भी मजदूर कार्यरत है वे सभी को 7 तारीख तक सेलरी का भुगतान एजेंसियां के द्वारा PVUNL प्रबंधन करवाए
- फैक्ट्री एक्ट में मजदूर को जितने भी तरह के अलाउंस है वे सभी अलाउंस PVUNL प्रबंधन मज़दूरों को उपलब्ध कराए । बैठक में उपस्थित मजदूर अनिकेत कुमार,रणजीत यादव, राजिंदर प्रजापति, अजय महतो, कृष्णा कुमार, अदित्य कुमार, पवन कुमार,अनिल कुमार यादव,प्रकाश महतो,पारस कुमार मुंडा,दिनेश मुंडा, चंद्रकांत मुंडा, सुखदेव,अमित रंजन, रविशंकर गुप्ता,MD सब्बीर, राजेश कुमार महतो, विकाश कुमार महतो,रमन मुंडा,अखिलेश गोप,पारस कुमार मुंडा, सागर कुमार मुंडा,प्रकाश महतो इत्यादि उपस्थित थे।
Leave a comment