पीड़ित परिवार को उचित मुवावजा दे सरकार : किशोरी राणा
हजारीबाग जिले ग्राम रेवार पोस्ट चंदवार मुफस्सिल थाना निवासी पवन राणा जो मुंबई में काम करते थे जिनका सर में जोर से दर्द करने पर मुंबई के मलाड लाइफ लाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ,ततपश्चात बाद उनकी मृत्यु हो गई। पवन राणा मुंबई में ही कारपेंटर का काम कर के अपने परिवार का भरण पोषण काम करते थे। नव झारखंड फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा ने कहा कि इस मामले को झारखंड सरकार के श्रम एवं नियोजन विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता को इस मामले को मिलकर जानकारी देंगे। साथ कहा की देश-विदेश रोजी रोटी कमाने के लिए जाते हैं झारखंड के नौजवानों के वहां फजीहत में पढ़कर मौत के मुंह में समा जाने की पहली घटना नहीं है! इससे पहले कई प्रवासी मजदूरों की मौत हो चुकी है! आए दिन लगातार प्रवासी मजदूरों की मौत हो रही है! और सरकार की तरफ से परिवार वालों को किसी के तरफ सहयोग नहीं मिल पाता है ! ऐसे में राज्य सरकार की प्रवासी मजदूरों के हित में ठोस कदम उठाना चाहिए! और सरकारी योजना के तहत पीड़ित परिवार को लाभ दिया जाए। साथ में अमर सिंह अभय तिवारी अशोक राणा कपिल राणा और मृतक के परिजन उदय राणा और उसके समस्त परिवार उपस्थित थे।
Leave a comment