महोत्सव में उमड़ी लोगों की भीड़
मोरहाबादी मैदान में आयोजित दो दिनी राष्ट्रीय जतरा महोत्सव का बुधवार को झारखंड सरकार में आदिवासी कल्याण व परिवहन मंत्री चंपई सोरेन , महेश महेश महतो, रमेश सिंह और अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर उद्घटान किया

महोत्सव के पहले दिन मैदान में 150 से ज्यादा खोड़हा दल व 15000 पंद्रह हजार से अधिक संख्या में प्रकृति प्रेमी पहुंचे।
मौके पर उपस्थित महोत्सव के केंद्रीय अध्यक्ष अंतु तिर्की ने कहा कि दो दिनी राष्ट्रीय जतरा महोत्सव नई इतिहास लिखने को तैयार है । कोषाध्यक्ष सूरज टोप्पो ने कहा कक गांव घर और विभिन राज्यों से 157 खोड़हा दलों का जतरा का हिस्सा बनना अतुल्नीय इसको शब्दों में बयां नही किया जा सकता। वही उम्मीद से ज्यादा संख्या में प्रमृति प्रेमियों को देख अभिभूत हूँ । मौके पर
सरना प्रार्थना सभा के महासचिव सोनू खलखो ने कहा कि जतरा में आदिवासी समाज सिर्फ मनोरंजन ही नहीं करते, यह मेला जनजातीय समाज की संस्कृती, परंपरा और उनकी आर्थिक सरंचना का इतिहास भी बताता है।
Leave a comment