


लगातार किए गए प्रयासों के पश्चात नई नई दर्जनों योजनाओं को धरातल पर उतारने का किया जा रहा है कार्य:- अंबा प्रसाद
पतरातु:- पतरातू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जयनगर में विधायक की अनुशंसा एवं पहल पर डीएमएफटी मद से होने वाली रामधन साहू के घर से विजय पान गुमटी तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का विधायक अंबा प्रसाद ने दिन मंगलवार को शिलान्यास किया।
जयनगर मे आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक अंबा प्रसाद के पहुंचने पर ढोल बाजे के बीच फूल माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया तत्पश्चात पूजन के बाद स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में इस पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया| इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के सभी इलाकों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। लगातार की गई प्रयासों के पश्चात रोज नई नई दर्जनों योजनाएं धरातल पर उतर रही है। विधायक ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में तेजी से सड़क निर्माण कार्य जारी है सिर्फ पतरातू प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों योजनाओं का स्वीकृति प्रदान कराने का कार्य किया गया है और आने वाले दिनों में और भी अधिक से अधिक सड़क पास करवाने का काम किया जाएगा| अंबा प्रसाद ने संबंधित विभाग के अधिकारी और कार्य कर रहे विभाग व संवेदक को बेहतर सड़क निर्माण करने एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की बात कही|
मौके पर मुख्य रूप से अमित साव, योगेंद्र सिंह,जयनगर मुखिया हीरा देवी,विजेंद्र मुंडा, छोटू साहू, रमेश बेदिया,मुन्ना अंसारी, मुकेश कुमार, अरविंद गिरी,जनक प्रसाद अरुण साव,माधव प्रसाद, राजेश कुमार, गुप्तेश्वर प्रसाद, बबलू प्रसाद,सुमित कुमार,सोहन साव सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।
Leave a comment