धनबाद गोविंदपुर लोकप्रिय जिला परिषद सोहराब अंसारी अपने आवासीय कार्यालय में लोगों की जन समस्याओं से होते रूबरू इसी दौरान लोग अपनी गांव की समस्या को लेकर सोहराब अंसारी के समक्ष अपनी बात को रखी गौरतलब है कि सोहराब अंसारी ने उनकी बातों को दिलचस्पी से सुना और समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया इसी प्रकार खबर 365 न्यूज़ गांडीव लाइव के ब्यूरो हेड अकरम रजा ने जब जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 के सोहराब अंसारी से बातचीत की उन्होंने बताया कि हमारे आवासीय कार्यालय में लोग जन समस्या को लेकर आते हैं और मैं दिलचस्पी से उनकी बातों को सुनता हूं और समस्या का समाधान करने का हर संभव प्रयास करता हूं क्योंकि जनता है तो मैं हूं जनता ने मुझे चुनकर बिठाया है समस्या सुनने तथा समस्या का समाधान करने के लिए इसलिए मैं प्रतिदिन अपने आवासीय कार्यालय में बैठता हूं और लोगों की अपने क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुनकर समाधान करने का प्रयास करता हूं और सबसे बड़ी बात यह है कि जो भी लोग हमारे क्षेत्र के नहीं है मैं उनकी भी समस्याओं को सुनकर उन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करता हूं एक और बड़ी बात है कि जब मैं जिला परिषद का प्रतिनिधि था उस समय भी मैं जनता के लिए हमेशा तत्परता के साथ खड़ा रहता था और आज मैं खुद गोविंदपुर के क्षेत्र संख्या 12 का जिला परिषद हूं और मैं भली-भांति जानता हूं जनता ने मुझे चुनकर बिठाया है मैं उन का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं
Leave a comment