डकरा : चुरी पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य कुंजिता देवी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मोनेट प्रबंधन केडीएच कांटा घर के समीप ट्रांसपोर्टिंग रोड को जल्द दुरुस्त करे क्योकि सड़क की हालत बिल्कुल ही जर्जर हो चुकी है । इस मार्ग में कोयला वाहन के अलावे आसपास के ग्रामीणों के दुपहिया वाहनों का आना जाना लगा रहता है। इस मार्ग में कभी भी कोई बडी दुर्घटना हो सकती है। वही मोनेट प्रबंधन के द्वारा सोना डूबी नदी को प्रदूषित किया जा रहा है मोनेट वाशरी कोयला वाश कर गंदा पानी इसी नदी में गिराती है जिसके कारण सोना डूबी और दामोदर नदी का पानी काला दिखाई दे रहा है जल्द इस पर मोनेट प्रबंधन रोक नही लगाती है तो आगे इस मामला को लेकर उच्च स्तरी के अधिकारियों के पास रखा जायेगा।
Leave a comment