
हजारीबाग: नगर निगम हजारीबाग द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर सफाई शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर आयुक्त योगेन्द्र साउ एवं सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार की मौजूदगी में कई अहम निर्णय लिए गए।
बैठक में निर्देश दिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर क्षेत्र के उन तमाम स्थलों की विशेष सफाई कराई जाएगी जहाँ झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर स्थित स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं की विशेष रूप से सफाई कर उन्हें सम्मानजनक स्वरूप दिया जाएगा।
नगर आयुक्त योगेन्द्र साउ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि “स्वतंत्रता दिवस देश के गौरव का पर्व है, और इस अवसर पर शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता पर विशेष ध्यान देना हम सभी की जिम्मेदारी है।” उन्होंने यह भी कहा कि शहर की छवि और नागरिकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी सफाईकर्मियों को समर्पण भाव से कार्य करना होगा।
सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने संबंधित शाखा के कर्मियों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने तथा निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, ताकि तय समय पर सभी तैयारियां पूरी हो सकें।
नगर निगम द्वारा यह निर्णय न केवल शहर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूती देगा, बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक सकारात्मक प्रयास भी माना जा रहा है।
Leave a comment