धनबाद शहर के गया पुल हल्की बारिश से तालाब में हुआ तब्दील आज दोपहर बारिश के बाद शहर के सबसे हॉट इलाका गया पुल जहां पर हल्की बारिश से तलाब जैसा बन गया आने जाने वाले दो पहिए एवं चार पहिए वाहन की गति धीमी हो गई हर साल बारिश में इस प्रकार से पानी भर जाता है और आने जाने वाले राहगीरों को या पैदल चल रहे लोगों को कड़ी मशक्कत से इस पार से उस पार जाने को मजबूर हैं वहीं नगर निगम भी इस मामले में गंभीर नहीं दिखाई दे रही है नालियों का भी पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे कि पैदल चलने वाले राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी इस बात की होती है कि उनको गाड़ियों से अधिक खतरा छीटा उठने का रहता है जिससे कई बार आवागमन भी बाधित हुई है बताते चलें कि हर साल की तरह इस साल भी गया पुल में लबालब पानी भर गया और गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई
Leave a comment