नियोजन नीति एंव स्थानीय नीति को मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे झारखंड के छात्र युवा नौजवान साथियो पर लाठी चार्ज करना उनके हक ओर अधिकार को पुलिस बल के माध्यम से दबाने का सम्मान है जिसे हमलोग बर्दाश्त नहीं करने वाले। नव झारखंड फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा जिस सरकार ने पांच लाख नियुक्तियां करने की बात कही थी वह नियोजन नीति तक स्पष्ट नही कर सकी है सरकार ने जो नियोजन नीति बनाई है उसे कोर्ट ने रद्द कर दिया। फिर जो नियोजन नीति आई है उसमें विसंगतियाँ है। वर्तमान की नियोजन नीति में राज्य के युवाओं के भविष्य की सुनिश्चितता नही है ऐसे में छात्र आंदोलन करेंगे ही , ओर सरकार के द्वारा उनपर लाठीचार्ज करना , आँसू गैस के गोले छोड़े जाना ये सारा सर गलत है। सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के प्रयत्न कर रहा । श्री राणा ने छात्र , युवा, नौजवानो को से अपील किया कि वह अपने आंदोलन में हिंसा का स्थान न दे और सवैधानिक तरीके से अपने आंदोलन को तेज गति प्रदान करे। ताकि भविष्य में उनको न्याय मिल सके।
Leave a comment