
विशाल गुप्ता की रिपोर्ट
:- पालकोट बस स्टैंड स्थित माँ दुर्गा मंदिर प्रांगण में आगामी महारामनवमी को लेकर श्री महाबीर युवा शक्ति संघ पालकोट की आवश्यक बैठक श्री बीर नागारची की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में गत वर्ष के आय ब्यय सहित आयोजन की संपूष्ठी करते हुए सर्वसम्मति पुराने समिति को भंग किया गया एवं 2024 रामनवमी पूजा हेतु नये समिति का गठन किया गया। जनमत से सभी संरक्षक एवं पदाधिकारी का चयन किया गया जिसमें मुख्य संरक्षक -श्री लाल देवब्रत नाथ शहदेव
संरक्षक – सर्व श्री कुमुद बिहारी सारंगी, मनोज नायक, नन्द किशोर गुप्ता, राधेश्याम साहू, बीर नागारची, नन्द गुप्ता, दिलीप साव, संजय नागारची, श्यामसुन्दर गुप्ता, संतोष गुप्ता, बबलू गुप्ता, बबन नागारची, बंशी धर गुप्ता, कमलेश गुप्ता, दुर्गा गुप्ता, अमर सोनी
लाइसेंसी सचिव- श्री निकेश गुप्ता
अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार साहू
उपाध्यक्ष श्री बजरंग नागारची, श्री श्यामसुन्दर साहू, श्री अक्षय कंसरी
सचिव – श्री सत्यम गुप्ता
सहसचिव – श्री दिलीप साहू,श्री ललन कुमार झा, श्री मनीष साहू
कोषाध्यक्ष – श्री मयंक कौशल, श्री मन्नू साहू
अंकेक्षक – श्री शौरभ गुप्ता
साज सज्जा एवं झंडा प्रभारी – सर्व श्री बिजय सिंह, रौनीत साहू, नितेश गुप्ता,अनुज साहू, दीपक केशरी, रामु साहू, मनोहर नागारची, अजित गुप्ता, प्रहलाद साहू (बेदू), राजा साहू, बिजय मोदी आदि का चयन किया गया।
महाबीर युवा शक्ति संघ के मुख्य संरक्षक लाल देवब्रत नाथ शाहदेव ने कहा की संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष जो रामनवमी की तैयारी की जाती है वह बेहतरीन होती है इस वर्ष भी कुछ अलग और बिशेष तैयारी की जा रही है जो बहुत ही आकर्षक रहेगी जिससे पूरा पालकोट ही नहीं अपितु पालकोट के आस पास के छेत्र भी राम मय हो जायेगा।
अंत में संघ के अध्यक्ष प्रमोद साहू के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और सभा समाप्ति की घोषणा की गई
Leave a comment