रिपोर्ट सुमित कुमार पाठक पतरातु
रविवार को यूनियन कार्यालय पीटीपीएस पतरातु में एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातु की साप्ताहिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता भाकपा अंचल सचिव सह एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक शाखा सचिव कामरेड मनोज कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 9 जुलाई 2025 को जो एकदिवसीय आम हड़ताल केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आवाहन पर किया गया है उसे सफल बनाने के लिए एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातु के द्वारा एनटीपीसी /पीवीयूएनएल लेबर गेट में दिनांक-1/7/2025 से 7/7/2025 तक गेट मीटिंग, पर्चा वितरण, दीवाल -लेखन एवं दिनांक 8/7/2025 को शाम में मसाल जुलूस दिनांक-9/7/2025 को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल में यूनियन के सभी साथी हड़ताल में शामिल रहेंगे वही कामरेड मनोज कुमार महतो ने कहा कि विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा एवं विस्थापित प्रभावित अधिकार मोर्चा एवं जो भी अन्य संगठन पीवीयूएनएल के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं वे संगठन भी मजदूरों की इस लड़ाई में साथ आए एवं मजदूरों- किसानों कि लड़ाई को सफल बनाएं एवं 9 जुलाई 2025 को सड़कों पर उतरे इस मौके परमनोज कुमार महतो ,मनोज पहन रमेश महतो, संदीप ठाकुर, नरेश बेदिया, विक्की कुमार ,प्रदीप सिंह ,संदीप ठाकुर, पवन कुमार, मनजीत कुमार, राजेश रोशन , रिंकू उरांव अमित उरांव,रवि कुमार ,रूपेश साहू, शिव मिंज मोहन साहू, विजय कुमार, संतोष साहू ,आनंद कुमार ,शिवम कुमार ,अनिल कुमार आदि मौजूद थे।
Leave a comment