धनबाद /गिरिडीह दुर्गा सोरेन सेना केंद्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा विशाल बाल्मीकि ने दुर्गा सोरेन सेना युवा मोर्चा में गिरिडीह जिला का जिला अध्यक्ष मो आमिर को मनोनीत किया और उनके साथ दुर्गा सोरेन सेना में बगोदर विधानसभा से सैकड़ों युवाओं ने दुर्गा सोरेन सेना की सदस्यता ली जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष ने कहां आज आमिर जी को गिरिडीह जिला का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है और हमें पूरा विश्वास है पूरे गिरिडीह जिला में आमिर जी के नेतृत्व में सेना का विस्तार होगा अब पुरे गिरिडीह जिला में हमारा दुर्गा सोरेन सेना का झंडा लहराएगा शाहरुख खान, उमेश विश्वकर्मा, रवि कुमार गुप्ता, कासिम रजा उर्फ पप्पू खान, शाहनवाज खान उर्फ सानु, शबाब अहमद सिद्धकी, अजगर अली, मुजफर हुसैन, राजा खाना, सहबाज खाना, सैकड़ों लोगों ने दुर्गा सोरेन सेना की सदस्यता ली
Leave a comment