
हजारीबाग, 16 सितंबर 2024: आज मिलाद-उन-नबी के अवसर पर हजारीबाग के सुजैत चौक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने मुस्लिम समाज के भाइयों के साथ इस पर्व को उत्साह के साथ मनाया और समस्त प्रदेशवासियों को इस पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए जुलूसों का स्वागत किया और क्षेत्रवासियों से बातचीत कर मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं दीं।

मुन्ना सिंह ने इस अवसर पर सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए कहा, “हमारी गंगा-जमुनी तहजीब हमारी परंपरा और सामाजिक एकता की पहचान है। धार्मिक और सामाजिक विविधता में एकता ही भारत की सबसे बड़ी ताकत है। हमें इस परंपरा को संजो कर रखना चाहिए और समाज में प्रेम और भाईचारा बनाए रखना चाहिए।”
कार्यक्रम के दौरान मुन्ना सिंह ने मुस्लिम समाज के भाइयों के साथ मिलकर समाज में समरसता और सौहार्द्र को बनाए रखने पर बल दिया।
इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, नगर उपाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद,रितेश तिवारी युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता, सादब , रेयान , बबलू सिंह , पप्पू सिंह , प्रासाद , पिंटू, खान साहब , अशोक यादव विक्की कुमार धान इत्यादि लोग उपस्थित रहे रहे, जिन्होंने मिलाद-उन-नबी की खुशियों में भाग लिया और आपसी भाईचारे के इस संदेश को अपनाया।
Leave a comment