लोहरदगा किस्को से सद्दाम खान की रिपोर्ट
27 नंबर का रेलवे पुल हसीन वादियों से भरा पड़ा हुआ है जो सैलानियों को धीरे धीरे मन लुभाने का काम कर रही है

कुडू लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के अंतर्गत लोहरदगा से चंदवा टोरी स्टेशन जाने के रास्ते में आसमान से ऊंचाई से मुगलदहा नदी जलप्रपात को निहारने के लिए दिनों में याद रखने वाली तस्वीर है 27 नंबर का रेलवे पुल जलप्रपात लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वहीं नएवर्ष के मौके पर पिकनिक के लिए सपोर्ट बन गया है वही मोगलदहा नदी झरना के पानी सात चरणों में कल करते हुए प्रवाहित होती है लोहरदगा का 27 नंबर पुल जहां प्राकृतिक का दीदार के लिए लोहरदगा जिला के अलावा गुमला, सिमडेगा, लातेहार,रांची, देवघर, रामगढ़, हजारीबाग, बरही,जैसे झारखंड के दूसरे राज्यों जैसे बिहार,उड़ीसा, बंगाल, जैसे कई अन्य स्थलों से सैलानियों को भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ती है

इस दौरान सैलानियों के चेहरे में काफी उत्साह देखने को मिलता है और पर्यटक काफी आनंद लेने का भी काम करते हैं इधर आसमान से ऊंचाइयों से मुगलदहा नदी जलप्रपात दीदार करने के लिए दिलों में याद रखने वाली तस्वीर दूर-दूर तक फैली हरियाली बिखरते जंगल गगन को छूते पर्वत पानी कल कल करते हुऐ प्रवाहित होती है इस बार नए वर्ष के मौके पर भारी संख्या में पर्यटकों की भीड़ होने की उम्मीद की जा रही है

वही झरना का पानी लोगों के लिए खूब आनंदित करती है और नदी किनारे कई ऐसी पेड़ पौधे है जो काफी मनमोहक है और वातावरण भी काफी शुद्ध है ऐसे में सैलानियों ने अपने मोबाइल पर सेल्फी लेने के काम पर मनमोहित हो जाते हैं. इस पर दिसंबर महीना से ही सैलानियों की आवागमन होना शुरू हो गया है.
Leave a comment