कोडरमा। जयनगर थाना अंतर्गत पिपचो में सोमवार (Monday) अहले सुबह शादी समारोह से लौट रहे एक बाराती गाड़ी के अनियंत्रित होकर पलटने से एक 14 साल के किशोर की मौत हो गयी जबकि आठ लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची (Ranchi) रिम्स रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बुचई से नंदेडीह बारात गयी थी.
शादी से लौटने के दौरान सुबह करीब पांच बजे यह घटना घटी. दुर्घटना में घायल बुचई निवासी सुरेश यादव, सुरेंद्र यादव, धीरज कुमार, सवारी वाहन का चालक लक्ष्मण यादव नरपत यादव, सागर यादव, गिरिडीह (Giridih) के सरिया निवासी वीरेंद्र यादव, संतोष शर्मा एवं अमित यादव शामिल हैं. वहीं मृतक की पहचान अनीष कुमार (14) के रूप में हुई है. घायलों में सागर यादव और वीरेंद्र यादव को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची (Ranchi) रिम्स रेफर कर दिया गया है.
Leave a comment