
कटकमसांडी (हजारीबाग) जमीनी मामले को लेकर हुई मामूली विवाद में एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष का एक युवक पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी युवक मो. इमरान को सदर में भर्ती कराया गया। इस बाबत पेलावल पुलिस ने पेलावल ओपी कांड संख्या 47/23 व भिदवि के धारा 147/148/149/323/341/379/307/386/387/504 व 506 के प्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद सिद्दीक को हिरासत मे लेकर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया। बता दें कि घटनास्थल पबरा रोड के अलगडीहा खास गुलाम होटल के समीप का है।जख्मी मोहम्मद इमरान पिता मोहमद आजाद नगर पेलावल का निवासी है। जबकि मोहम्मद सिद्दीक कटकमदाग थाना क्षेत्र के कूद का निवासी है।
Leave a comment