–आगामी 20 सितंबर तक 18 पंचायतों में समिति के गठन पर जोर
कटकमसांडी (हजारीबाग) पंचायत व प्रखंड कमिटी की गठन व संगठन विस्तार को लेकर रविवार को छड़वा मैदान में झामुमो के संयोजक मंडली की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राजा मोहम्मद की अध्यक्षता मे हुई। बैठक में मौजूद बतौर मुख्य अतिथि सह केंद्रीय समिति सह जिला बीससूत्री अध्यक्ष मो. इज़हार ने मंडली के सदस्यों को सम्बोधित कर कहा कि आगामी 20 सितंबर तक प्रखंड के 18 पंचायतों में पंचायत कमिटी का गठन कर 25 सितंबर तक प्रखंड कमिटी का गठन किया जाय और प्रखंड क्षेत्र में झामुमों के सांगठनिक मजबूती को विस्तार किया जाय। बैठक को बीससूत्री सदस्य राजा मोहम्मद, नईम राही, सरयू प्रसाद मेहता, शिबू मेहता, पंसस मो. साबिर, आनंद मेहता, महेश विश्वकर्मा आदि ने सम्बोधित कर क्षेत्र में झामुमो के अस्तित्व को मजबूत करने पर बल दिया। इस मौके पर मंजर आलम, मो.अख्तर, गनी खान, शिवशंकर मेहता, सलमान खान, अरसद खान, सगीर खान, नूर अहमद, वफाउल्लाह खान, राजेंद्र राणा, मुमताज आलम, साबिर अंसारी, शरीफुल्लाह उर्फ गुड्डू, असरफ खान, कन्हाई राम, अनिल कुमारगुप्ता, सरयू प्रसाद मेहता, नईम राही, मो. साबिर, महेश विश्वकर्मा, शिबू मेहता, आनंद मेहता, मंजर आलम, मो. अनस खान, निगार आलम, निशाद शेख, इन्बेसात आलम, सलमान खान, शाहरूख खान, असरफ रजा आदि झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a comment