धनबाद: जीवन विशेष विद्यालय में अनाथ बौद्धिक दिव्यांग बच्चियों ने अनाथ बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के कलाई पर राखी बांध टीका लगा मिठाई खिला कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।
उक्त राखी अनाथ बौद्धिक दिव्यांग बच्चियों द्वारा स्वय बनाया गया था। राखी बांधने वाली बच्चियों में सुनीता, निकिता, लक्ष्मी व अन्य थी। भाईयों में बिरचंद, छोटू, बैजनाथपाल वा अन्य थे।
इस कार्यकर्म को सफल बनाने में विशेष शिक्षक शिक्षिकाओं में अमन अहमद, प्रियंका रानी, शिवम् शंकरण व अन्य शामिल थे।
Leave a comment