ब्यूरो रिपोर्ट, अमर गोस्वामी
लोहरदगा : सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर लोहरदगा में आज क्रीमी निरोधक दिवस का आयोजन किया गया। तथा इस अवसर पर लगभग 150 शिशुओं को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। सरस्वती वंदना के पश्चात इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेश चंद्र पांडे ने कहा स्वस्थ जीवन की कल्पना स्वस्थ शरीर से होता है माता-पिता शिक्षक सदैव बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क के विकास ही हमारे जीवन का लक्ष्य है।

विद्या विकास समिति के तत्वावधान में आज विद्यालय में प्रारंभिक प्रतिभा चयन एवं प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कक्षा तृतीय चतुर्थ एवं पंचम के सभी भैया बहन ने भाग लिया। यह परीक्षा भैया बहनों के सर्वांगीण विकास एवं प्रतियोगितात्मक परीक्षा तथा अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले प्रतिभागियों की मुख्य परीक्षा विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा बाद में आयोजित की जाएगी।सफल प्रतिभागियों को प्रांतीय स्तर से बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया जाता है इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य जी दीदी जी उपस्थित थे।
Leave a comment