
हजारीबाग जिले के निर्मल महतो पार्क में हजारीबाग, चतरा, कोडरमा और रामगढ़ जिला पैक्स संघ की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता गजेंद्र यादव ने की जबकि संचालन गिरधारी महतो ने किया। इस बैठक में सहकारिता विभाग के हालिया निर्देशों का चारों जिलों के पैक्स अध्यक्षों ने भारी विरोध किया है।
बता दे कि झारखंड सरकार द्वारा जारी पत्रांक 2413 दिनांक 02 सितंबर 2025 और जिला सहकारिता पदाधिकारी हजारीबाग के पत्रांक 601 दिनांक 06 सितंबर 2025 के आदेशों पर नाराजगी जताई गई है। इन आदेशों में धान अधिप्राप्ति केंद्र संचालन के लिए पैक्स अध्यक्षों से 100 एमटी क्षमता वाले गोदाम पर 24 लाख रुपये तथा 200 एमटी क्षमता वाले गोदाम पर 48 लाख रुपये की बैंक गारंटी की मांग की गई है।
पैक्स संघ ने इस शर्त को अनुचित बताते हुए कहा कि यह किसानों और पैक्स संस्थाओं पर अतिरिक्त बोझ डालेगा। जिसकी वजह से किसानों को धान मजबूरन बिचौलियों के हाथ बेचना पड़ेगा । सरकार नहीं चाहती है कि धान का उचित मूल्य किसानों को प्राप्त हो। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ऐसी व्यवस्था में हजारीबाग जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य नहीं होगा। साथ ही यह भी तय किया गया कि 16 सितंबर को पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त एवं जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगा।
संगठन सभी अध्यक्षों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों को अनदेखा किया गया तो प्रखंड स्तर पर मशाल जुलूस निकालकर व्यापक आंदोलन किया जाएगा। इस बैठक में हजारीबाग पैक्स संघ अध्यक्ष, बिनोद कुमार ,कंचन प्रसाद मेहता,सुमित कुमार, मोहन साव,श्यामदेव यादव ,जागेश्वर प्रसाद ,चतरा पैक्स संघ से बिनोद कुमार सिंह ,जितेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह, रामगढ़ जिला पैक्स अध्यक्ष और कोडरमा जिला पैक्स अध्यक्ष समेत चारों जिलों के सैकड़ों पैक्स अध्यक्ष मौजूद रहे।
Leave a comment