HazaribaghJharkhand

धान अधिप्राप्ति केंद्र को लेकर पैक्स संघ सख्त,सरकारी आदेश की निंदा, चार जिला के टैक्स अध्यक्ष हुए गोलबंद, आंदोलन की दी चेतावनी

Share
Share
Khabar365news

हजारीबाग जिले के निर्मल महतो पार्क में हजारीबाग, चतरा, कोडरमा और रामगढ़ जिला पैक्स संघ की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता गजेंद्र यादव ने की जबकि संचालन गिरधारी महतो ने किया। इस बैठक में सहकारिता विभाग के हालिया निर्देशों का चारों जिलों के पैक्स अध्यक्षों ने भारी विरोध किया है।

बता दे कि झारखंड सरकार द्वारा जारी पत्रांक 2413 दिनांक 02 सितंबर 2025 और जिला सहकारिता पदाधिकारी हजारीबाग के पत्रांक 601 दिनांक 06 सितंबर 2025 के आदेशों पर नाराजगी जताई गई है। इन आदेशों में धान अधिप्राप्ति केंद्र संचालन के लिए पैक्स अध्यक्षों से 100 एमटी क्षमता वाले गोदाम पर 24 लाख रुपये तथा 200 एमटी क्षमता वाले गोदाम पर 48 लाख रुपये की बैंक गारंटी की मांग की गई है।

पैक्स संघ ने इस शर्त को अनुचित बताते हुए कहा कि यह किसानों और पैक्स संस्थाओं पर अतिरिक्त बोझ डालेगा। जिसकी वजह से किसानों को धान मजबूरन बिचौलियों के हाथ बेचना पड़ेगा । सरकार नहीं चाहती है कि धान का उचित मूल्य किसानों को प्राप्त हो। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ऐसी व्यवस्था में हजारीबाग जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य नहीं होगा। साथ ही यह भी तय किया गया कि 16 सितंबर को पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त एवं जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगा।

संगठन सभी अध्यक्षों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों को अनदेखा किया गया तो प्रखंड स्तर पर मशाल जुलूस निकालकर व्यापक आंदोलन किया जाएगा। इस बैठक में हजारीबाग पैक्स संघ अध्यक्ष, बिनोद कुमार ,कंचन प्रसाद मेहता,सुमित कुमार, मोहन साव,श्यामदेव यादव ,जागेश्वर प्रसाद ,चतरा पैक्स संघ से बिनोद कुमार सिंह ,जितेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह, रामगढ़ जिला पैक्स अध्यक्ष और कोडरमा जिला पैक्स अध्यक्ष समेत चारों जिलों के सैकड़ों पैक्स अध्यक्ष मौजूद रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  







Related Articles
JharkhandRanchi

मध्यस्थता से सुलझा 4 वर्ष पुराना पारिवारिक विवाद, डालसा सचिव ने दी शुभकामनाएं

Khabar365newsरांची । अधिवक्ता मध्यस्थ अमरेंद्र कुमार ओझा एवं दोनों पक्षों के विद्वान...

JharkhandRanchi

सी बी एस ई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 सृष्टि प्रिया का उम्दा प्रदर्शन

Khabar365newsखेल जीवन में अनुशासन को जन्म देता है– प्राचार्यसी बी एस ई...

JharkhandRamgarh

रामगढ़ समाहरणालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित बैठक

Khabar365newsरामगढ़ समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त रामगढ़ श्री फैज अक अहमद मुमताज...