धनबाद में बड़ा हादसा हुआ है।दो बच्चों समेत की तीन की मौत हो गई है। हादसा लोदना ओपी क्षेत्र में हुआ है। लोदना 4 नंबर बाई क्वॉर्टर में बड़ा हादसा हुआ है। बीसीसीएल के पुराने खाली पड़े जर्जर आवास (खिलान धौड़ा) में बारिश से बचने के लिए बच्चे समेत बड़े लोग भी खड़े थे। इसी दौरान अचानक उस आवास की छत बारिश में गिर गई।इस हादसे में दो बच्चों समेत 3 बच्चे की मौत हो गई है।वहीं 3 लोग घायल हैं।
Leave a comment