रांची: खेलगांव में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा खेलगांव के पास उस समय हुआ, जब सरला बिरला स्कूल की एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस इतनी तेज रफ्तार में थी कि टक्कर लगते ही छात्रा स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़ी और बस उसे कुचलते हुए आगे निकल गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर खेलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने में जुटी हुई है।
Leave a comment