पालकोट से विशाल गुप्ता की रिपोर्ट
सोमवार को नाथपुर पँचायत स्तिथ तिलईडीह गांव के तोरपा नदी से अवैध बालू उठा रहे बालू तस्करों के साथ महिलाओं की झड़प के बाद पालकोट पुलिस हरकत में आई और सोमवार रात्रि मर्दा नदी से बालू लदा सात ट्रेक्टर जब्त कर थाना ले आया पुलिस के इस करवाई से बालू तस्करों में हड़कंप मच गया बालू तस्कर अपने अपने ट्रेक्टर चालको को बालू नही लादने का फरमान जारी कर दिया |

इधर थाना प्रभारी मो0 जहाँगीर ने बतलाया कि बालू लदा ट्रेक्टर में अग्रतर करवाई हेतु खनन पदाधिकारी को लिखित जानकारी दी है खनन पदाधिकारी के आदेश के बाद ही आगे की करवाई की जाएगी जानकारी के अनुसार नाथपुर पँचायत के तिलीडीह गांव में सोमवार को बालू तस्करो द्वारा तोरपा नदी से बालू उठाया जा रहा था जिसकी जानकारी महिला मंडल के सदस्यों को हुई और सभी महिलाएं नदी पहुच कर बालू उठाने का विरोध करने लगे और मामला हाथापाई तक पहुच गई | तस्करों व महिलाओं में काफी झड़प हुई इसकी जानकारी पालकोट थाना को होने पर थाना प्रभारी दल बल के साथ नदी पहुचे और मामला को शांत किया व ट्रेक्टर को अपने कब्जे में ले लिया
Leave a comment