रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
आज पतरातु में विधायक कार्यालय आवास में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के चतुर्थ दिवस में प्रातः काल आचार्य सत्येंद्र दुबे जी की सानिध्य में विधायक रोशन लाल चौधरी सब परिवार आवाहित गणपत्यादि देवताओं आदि का पूजन किया।
तत्पश्चात वैदिक विद्वानों द्वारा भागवत पारायण का श्रवण किया।
पुणे मध्यान्ह में कथा व्यस्त श्री सत्य प्रकाश तिवारी शंख बाबा के मुखारविंद से भागवत जी के प्रसंग को सुनकर भक्तगण भाव विह्वल हो गए।

कथा प्रसंग में आज प्रहलाद चरित्र ,वामन अवतार ,राजा बलि, रामावतार , बाल लीलाओं का वर्णन और श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाई गई।
कथावाचक जब भगवान के प्राकट्य का वर्णन कर रहे थे तो पंडाल में उत्सव का माहौल था ।

विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए बताया है कि जब धरती पर अधर्म बढ़ता है तब तब परमात्मा अवतार धारण करके धरती पर धर्म की स्थापना करते हैं।
श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप खिलौने और मिठाइयां बांटी गई।
मौके पर माननीय विधायक श्री रोशन लाल चौधरी जी की माता कलावती चौधरी, धर्मपत्नी श्रीमती डा रेखा चौधरी,युवा नेता पीयूष चौधरी जी,कटिया मुखिया किशोर महतो, आजसू ओबीसी मोर्चा रामगढ़ जिला अध्यक्ष हरि रत्नम साहू, केरेडारी प्रखंड मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि कर्मचारी साव, उपेंद्र सिंह, बद्री नारायण सिंह , सुजीत कुमार, योगेश दांगी राकेश सिन्हा, विद्या सागर ओझा, धर्मेंद्र सिंह, राजेश पटेल, चंदन कुमार, राहुल कुमार, ,बाल गोविन्द सोनी समेत सैकड़ो महिला श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a comment