रामगढ़ जिले के पतरातु मुख्य मार्ग सरैया टोला स्थित आज देर रात सड़क दुघर्टना में चार व्यक्ति घायल हो गए। जानकारी अनुसार 709- टर्बो जो बड़कागांव की और से ईंट लोड कर रांची की और जा रहे थे जिस बीच पतरातु रेलवे साइडिंग की और से आ रही हाइवा से आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटनाक्रम में 709 टर्बो में बैठे तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं हाइवा चालक भी गंभीर रूप से घायल हो मौके पर राह चलते राहगीरों एवं स्थानीय लोगों द्वारा घायल व्यक्ति को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा।

आपको बताते चलें कि जिले में इन दिनों रफ्तार का कहर-सड़क दुर्घटना थम नहीं रहा आप देख सकते हैं कि देर शाम होते ही पतरातु क्षेत्र में सड़क पर 709 टर्बो प्रतिदिन ज्यादा स्पीड वाहन को चलाने का कार्य करते हैं। जिससे प्रतिदिन लोग सड़क दुघर्टना की शिकार हो रहे हैं जिसमें कई लोग जान भी गंवा बैठे है। ऐसे में कब तक जिला प्रशासन द्वारा सड़क दुघर्टना में रोकथाम हेतु कोई पहल करने का कदम उठाए जाएंगे लोगों के बीच चर्चा का विषय है।
Leave a comment