

पेलावल पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है इसका श्रेय हमारे थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह को देना गलत नहीं होगा लगातार इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में वह सक्षम हैं और क्षेत्र में शांति का माहौल बना हुआ है। इसी तरह दिनांक- 27.5.2023 को संध्या के समय करीब 19:35 बजे सूचना मिली कि पेलावल ओ०पी० अंतर्गत कृष्णानगर उतरी शिवपुरी गली नं0-17 के आगे सुनसान रास्ते में एक व्यक्ति को दो-तीन आदमी मिलकर मारपीट एवं लूट-पाट कर रहे हैं। इस सूचना पर पेलावल ओ०पी० पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वयं थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह एवं पु०अ०नि० भागीरथ पासवान अपने दलबल के साथ वहां जाकर पिड़ित चंदन कुमार पिता स्व० अनिल कुमार से पुछने पर बताया गया कि तीन लड़का मिलकर मेरा मोटरसाईकिल, मोबाईल, पर्स, गले से सोने का चेन लुटकर भाग रहा है जिन्हें सशस्त्र के सहयोग से पकड़कर एवं लूटे गये सामानों को बरामद कर पेलावल ओ०पी० लाया गया। पकड़ाये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम 01. अभिषेक कुमार उर्फ छोटु उम्र 23 वर्ष, पिता- विश्वनाथ प्रसाद, ग्राम- शिवपुरी कृष्णानगर, गली नं0-9 थाना पेलावल, जिला- हजारीबाग एवं 02. सूरज कुमार चंद्रवंशी, उम्र 19 वर्ष, पिता-वंशीराम ग्राम- पत्थलगडा,थाना-पत्थलगडा, जिला-चतरा बताया और एक व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफर रहा। पकड़ाये दोनो व्यक्ति को ओ०पी० परिसर में लाकर पुछताछ करने पर दोनो अपना-अपना अपराध स्वीकार किया। उसके बाद बरामद सामानों और मोटरसाईकिल का विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया तथा उपरोक्त दोनो को विधिवत गिरफ्तार किया। पूर्व में इनलोगों का अपराधिक इतिहास रहा है। इस संबंध में कटकमसांडी (पेलावल ) थाना कांड सं0-214 / 23 दिनांक 28.05.2023 धारा-394/ 411 भा०द०वि० के तहत कांड दर्ज अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामद सामानों का विवरण:-
- एक काला रंग का पैशन प्रो मोटरसाईकिल जिसका पंजीयन सं0-JH02AH 7715.
ii. एक काला रंग का पर्स ।
iii. एक लाल काला रंग का विवो कम्पनी का मोबाईल । iv. एक सोने जैसा लॉकेट चेन जिसका वजन करीब पांच ग्राम ।
Leave a comment