बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे पटना में आज रोड शो करेंगे। अपने इस रोड शो के बाद पीएम मोदी आरा, नवादा और पटना में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। हालांकि रोड शो के दौरान नीतीश कुमार साथ नहीं दिखेंगे। नीतीश कुमार मुंगेर, बेगूसराय, सहरसा और मधेपुरा में प्रचार कर रहे हैं और वे इस दौरान वहीं रुकेंगे।
पटना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो दिनकर गोलंबर से शुरू होकर उद्योग भवन तक जाएगा। यह मार्ग शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले हिस्सों में आता है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार रूट की जांच में जुटी हुई हैं। हर संभावित एग्जिट पॉइंट को सील करने की तैयारी की जा रही है ताकि किसी भी स्थिति में सुरक्षित निकासी का प्रबंध हो सके।
Leave a comment