रामगढ़ जिले के बरका सयाल क्षेत्र उरीमारी न्यू बिरसा कोल डीपू में जेसीबी मशीन आगजनी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा, ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व हथियार से लैस अपराधियों ने लैवी की मांग को लेकर एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर तीन हाइवा को क्षतिग्रस्त कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था ,उक्त कांड में संलिप्त सनोज गंझू उम्र 22 वर्ष पिता एकलू गंझू ग्राम देवगढ़ थाना उरीमारी निवासी को गुप्त सूचना के आधार पर ओपी प्रभारी रथू उरांव के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है, आरोप है कि सनोज गंझू ने जेसीबी मशीन को आग लगाने के लिए पेट्रोल खरीद कर अपराधियों को उपलब्ध कराई गई थी और यह टीपीसी दिवाकर गंझू का सदस्य उसके संपर्क में है यह अपराधियों को खानें पीने का सामान पेट्रोल इत्यादि सुविधा उपलब्ध करने का काम किया करता था, साथ ही देवगढ़ दामोदर बालू घाट पर ट्रेक्टर से बालू का पैसा उगाही करने का काम किया करता था,जिसे उरीमारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेजा।
Leave a comment