खूंटी : झारखंड पुलिस को उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली है। जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर झंडा टोंगरी जंगल से पुलिस ने पीएलएफआई के 3 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए उग्रवादियों में गेंद्रर बारला उर्फ लादेन, असीम तोपनो और अजित तोपनो उर्फ डूडा शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और पीएलएफआई का 13 पर्चा जब्त किया है। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के उग्रवादी बकसपुर झंडा टोंगरी जंगल में जुटे हैं। इसके बाद एसडीपीओ तोरपा ख्रिस्टोफर केरकेट्टा की अगुवाई में छापेमारी टीम बनाई गई और मौके से तीनों उग्रवादियों को धर दबोचा गया। पूछताछ में गिरफ्तार उग्रवादियों ने 26 मई की रात रायकेरा और स्टॉल के बीच सड़क निर्माण कार्य में लगे रोलर को जलाने की घटना में शामिल होने की बात कबूल की है।
गिरफ्तार उग्रवादी गेंद्रर बारला उर्फ लादेन का पुराना आपराधिक इतिहास है। जुलाई 2020 में कर्रा थाना क्षेत्र से वह हथियार के साथ पकड़ा गया था। कुछ महीने पहले ही जेल से छूटने के बाद वह फिर से संगठन के लिए सक्रिय हो गया था और पुलिस उसे लगातार खोज रही थी।
Leave a comment