पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस अभिरक्षा में रखे गए सरकारी हथियार के लापता होने का मामला सामने आने से महकमे में हड़कंप मच गया है। यह मामला पलामू जिले के मेदिनीनगर स्थित टीओपी-2 थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां एक सिपाही का सरकारी हथियार बीती रात से गायब बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि, अब तक पुलिस प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
सूत्रों के अनुसार, संबंधित सिपाही बैजनाथ यादव किसी निजी कार्य से बाहर गया हुआ था, उसी दौरान उसका सरकारी हथियार लापता हो गया। हथियारों की नियमित जांच के दौरान इस गड़बड़ी का पता चला। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हथियार कब और किन परिस्थितियों में गायब हुआ। पुलिस अभिरक्षा से हथियार के लापता होने की घटना ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में पलामू जिले में आर्म्स एक्ट के तहत कई आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा गया है। ऐसे में इसी बीच पुलिस के ही सरकारी हथियार के गायब होने की सूचना ने विभाग की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
Leave a comment