

लोहसिंघना थाना कांड संख्या 32/18 धारा-302/120बी/34 भादवि के अप्राथमिक अभियुक्त 1. अयाज खान पिता मोहम्मद शमी 2. अजहर खान पिता कामरान खान उर्फ इवरार खान दोनों ग्राम बिउर थाना चैनपुर जिला कैमूर (भभुआ) बिहार के घर पर लोहसिंघना थाना के पु अ नि नरेंद्र कुमार एवं सशस्त्र बल के द्वारा विधिवत रूप से इश्तिहार को चिपका कर तामिला किया गया।उल्लेखनीय है कि यह दोनों अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहे थे।

Leave a comment