धनबाद शहर के पुराना बाजार मरकज जामा मस्जिद में रमजान के दूसरे जुमे नमाज अकीदत के साथ अदा की इसी दौरान भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा करते हुए नजर आए बातचीत के दौरान जामा मस्जिद के इमाम निजामुद्दीन साहब ने बताया कि यह महीना बरकतों इबादतो का महीना है इसमें खूब इबादत करें रोजा रखे तिलावत करें तरावी का एहतमाम करें अपने आस-पड़ोस के लोगों का खास खयाल रखें उनकी जरूरीयात को पूरा करने की कोशिश करें जब आस-पड़ोस के लोग की जरूरत पूरी होगी तभी जाकर हम सच्चे ईमान और मुसलमान कहलाने के काबिल होंगे यही हमारा दिन और सलाम सिखाता है वही पुराना बाजार नौजवान कमेटी सदस्य ने बताया कि रमजान उल मुबारक का महीना चल रहा हम सभी को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा इबादत में वक्त को गुजार हैं और अल्लाह से अपने गुनाहों का माफी मांगा करें वहीं उन्होंने के रमजान का तीन हिस्सा है जबकि एक हिस्सा गुजरने के करीब है और दो हिस्से बचे हैं इसमें चाहिए के कौम के लोग ज्यादा से ज्यादा फिरता जकात सदका करें और सवाब का हकदार बने इसी दौरान सभी को उन्होंने रमजान उल मुबारक की बधाइयां भी दी इस मौके पर उपस्थित रहे जामा मस्जिद के सदर अफजल खान इमरान खान नौशाद खान पप्पू खान सोहराब खान सोनू खान आदि लोग उपस्थित रहे
Leave a comment