बिहार : बिहार की मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर की भाजपा नेता विनोद तावड़े से मुलाकात की तस्वीर ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। इसे लेकर चर्चा है कि मैथिली ठाकुर अब 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। बता दें कि उन्होंने भाजपा के नेताओं से मुलाकात की है। जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई है।
दरअसल सोशल मीडिया पर लोकगायिका की भाजपा के नेताओं से मुलकात की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें मैथिली ठाकुर BJP विनोद तावड़े और नित्यानंद राय के साथ दिखाई दे रही हैं। वहीं इस तस्वीर में उनके पिता भी साथ दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद यह अटकलें और भी तेज हो गई है।
इस मुलाकात की जानकारी विनोद तावड़े ने एक तस्वीर के साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया है और लिखा है “वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं। आज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है और वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें। बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर जी को अनंत शुभकामनाएं!”
वहीं मैथिली ठाकुर ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की है और लिखा है “जो लोग बिहार के लिए बड़े सपने देखते हैं, उनके साथ हर बातचीत मुझे दूर दृष्टि और सेवा की शक्ति की याद दिलाती है। हृदय से सम्मानित और आभारी हूं। श्री नित्यानंद राय जी एवं श्री विनोद श्रीधर तावड़े जी।”
और अब इस पोस्ट के बाद यह कयास लगाये जा रहे हैं कि भाजपा लोक गायिका मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार के रूप में उतारेगी। और यदि भाजपा इन्हें उम्मीदवार के रूप में खड़ी करती है तो वह अपने गांव बेनीपट्टी से चुनाव लड़ सकती हैं। लेकिन फ़िलहाल बेनीपट्टी से भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद नारायण झा मौजूदा विधायक हैं। जिससे टिकट को लेकर भी एक बड़ा संस्पेंस देखने को मिल सकता है।
Leave a comment