हजारीबाग इन दोनों बिजली विभाग द्वारा लगातार कोई ना कोई प्रक्रिया देखी जा रही है कभो लोगों में जागरूकता लाने के लिए मेले का आयोजन किया जाता है तो कभी लोगों में छापेमारी करके बिजली विभाग के द्वारा लोगों को चेतावनी दी जाती है कहीं ना कहीं पर बिजली विभाग के अधिकारी लोगों को यह समझाने में लगे हुए हैं कि आप अगर प्यार से माने तो ठीक है नहीं तो हमें और भी तरीका आता है इसी का उदाहरण देते हुए आज पूरे हजारीबाग शहर में बिजली विभाग का छापेमारी अभियान चलाया गया जोकि बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव अंगेश कुमार के द्वारा नेतृत्व किया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में एसडीओ अरविंद कुमार एवं कनीय अभियंता द्वारा छापामारी 48 जगह किया गया जिम 15 एफ आई आर हुआ बकाया राशि 99 हजार ₹10 और फाइन काटा गया 135135 जिसमें टोटल राशि शामिल है 234145 रुपये/वही शहरी क्षेत्र में एसडीओ रघुवेंद्र प्रताप सिंह एवं कनीय अभियंता अवतेश कुमार और प्रभाष कुमार द्वारा छापामारी 19 स्थानों पर किया गया जिसमें एफ आई आर 7 लोगों पर हुआ और बकाया राशि 8784 रुपए फाइन काटा गया 177600 कुल शामिल राशि 186384 रुपए की गई
उसी तरह कटकमसांडी क्षेत्र में एसडीओ कृष्ण देव प्रजापति एवं कनीय अभियंता कृष्णा बालमूचू के द्वारा 62 स्थानों पर छापेमारी किया गया। एफ आई आर की संख्या जिसमें 14 शामिल है कुल फाइन राशि 308867 और बकाया राशि ₹8838 की है।
कुल मिलाकर हजारीबाग में सभी क्षेत्रों से 129 छापामारी की गई और 36 अप्रैल फिर उसमें शामिल है टोटल राशि 738234 रुपए की है।
Leave a comment