डकरा : राष्ट्रीय कोयला मजदूर युनीयन का ११ सुत्री मांग पत्र के आलोक में गुरुवार को एनके महाप्रबंधक संजय कुमार की अध्यक्षता मे वार्ता किया गया । बैठक में मोहननगर, धमधमिया, सुभाष नगर कॉलोनियों मे पानी आपूर्ति हेतु शीघ्र कारवाई करने, कॉलोनियों में नाला की सफाई, आवास मरम्मत, स्कूल बस की अवस्था में सुधार, सी एम पी एफ को अपडेट, करने, पददोनती, समय पर एस एल पी , अनय कार्य को तय समय के अंदर करने पर सहमति बनी। बैठक मे ललन प्रसाद सिंह, फूलेशवर यादय, सुनील कुमार सिंह, जेड एच खान, प्रदिप कुमार, धीरज कुमार, हलीम खान,जगन्नाथ महतो, देवपाल मुणडा, सुरेंद्र चौहान, प्रमिला देवी, धनंजयचौहान चन्द्रदिप पासवान, , , तिला महतो, दिपनारायण महतो, मिना देवी, चंदा महतो, वीर बहादूर,इंदल कुमार , अभिमन्यु, विदेशी गंझू, संतोष उरांव, महेन्द्र यादव, राघव चौबे, , प्रबंधन की ओर से. जोयती कुमार, नवनीत शेखर, , नरेश सिंह , जे के सिंह, अनील कुमार सिंह, राहूल कुमार, सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे ।
Leave a comment