हजारीबाग : शिवपुरी नवयुवक दल रामनवमी पूजा समिति के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन रामनवमी संरक्षण समिति अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रधान के द्वारा किया गया उद्घाटन के अवसर पर अध्यक्ष श्री प्रधान ने समिति के पदाधिकारिओं व सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की सामाजिक कार्यों से लेकर धार्मिक अनुष्ठानों में आप सबों की भागीदारी शत प्रतिशत रहती है और यह जागृत युवाओं की पहचान है समाज की दिशा युवा ही तय करते हैं इसीलिए आप सबों से अपील है की इस बार की रामनवमी आपसी प्रेम , भाईचारा , सौहार्द की रामनवमी बने इसके लिए आप सभी नशा मुक्त रामनवमी का संकल्प लें और आने वाले समय में लोगों के लिए प्रेरणा बनते हुए एक मिशाल कायम करें मौके पर संरक्षण समिति कार्यकारी अध्यक्ष निशांत कुमार प्रधान , वार्ड पार्षद रेशिका लाल , रामनवमी पूजा समिति अध्यक्ष अभिनय सिन्हा, सचिव सौरभ दुबे , पूर्व मुखिया चंदन कसेरा, रोहित कुमार , रिशु कुमार अभिजीत , अंकुश, साहिल, विकास, रिक्की, चुन्नू , रोहित , सहित शिवपुरी नवयुवक दल के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे ।

Leave a comment