राँची: राँची नगर निगम ने मोराबादी मैदान में आयोजित होने वाले रावण दहन समारोह की तैयारियां पूरी कर ली हैं। नगर निगम ने समारोह स्थल की विशेष साफ-सफाई और समतलीकरण का कार्य संपन्न किया है। आमजनों की सुविधा के लिए पीने का पानी, मोबाइल टॉयलेट, लाइटिंग और पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के पश्चात मैदान की त्वरित सफाई के लिए स्वच्छता शाखा की टीम को निर्देशित किया गया है। नगर निगम ने सुनिश्चित किया है कि यह भव्य आयोजन स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो। हजारों लोग इस समारोह में भाग लेने की संभावना है।
Leave a comment