रांची जिला ई रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष दिनेश सोनी एवं ई रिक्शा चालक यूनियन के सदस्य द्वारा रांची नगर निगम द्वारा ई रिक्शा के लिए 25 रूट निर्धारित किया गया है वह रूट पास सराहनीय है मगर रांची नगर निगम द्वारा जो भी ई रिक्शा चालक है उन सभी ई रिक्शा चालकों को आधार कार्ड के आधार पर रूट पास दिया जाए ताकि पिछले बार ऑटो के परमिट देने के समय पर आधार कार्ड एवं उनका एड्रेस नहीं देखकर देने के कारण काफी चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा इसी दिक्कत से बचने के लिए जो भी ई-रिक्शा जिस रूट में परिचालन कर रहे हैं उसे रूट का ही ई रिक्शा चालकों से आवेदन लेकर रूप पास देने का काम करें अगर ई-रिक्शा के रूट पास पर भी किसी प्रकार का गड़बड़ी या मनमानी या सेटिंग से किसी को भी रूट पास दिया जाता है तो उसका खानदान रांची जिला ई रिक्शा चालक यूनियन पूरे रांची शहर में रोड से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी रांची नगर निगम की होगी
Leave a comment