रांची: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में मंगलवार देर रात एसएसपी राकेश रंजन ने अचानक शहर के प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों का पैदल निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
एसएसपी राकेश रंजन के साथ इस निरीक्षण में सिटी एसपी पारस राणा, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए, सिटी डीएसपी केवी रमण सहित कई वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद थे। पुलिस ने इस अवसर पर पंडालों के चारों ओर सुरक्षा बढ़ाने और संभावित खतरों से निपटने के लिए विशेष इंतजामों की समीक्षा की।
Leave a comment