


हजारीबाग: पगमील स्थित फहिमा अकादमी स्कूल में क्लास सजावट एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में वर्ग पांचवी से लेकर ग्यारहवी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमे विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सजावट और रंगोली बनाकर अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया क्लास 9 और 11 को बेस्ट सजावट और रंगोली का अवार्ड दिया गया और क्लास 8 को 1 पुरस्कार से नवाज़ा गया जूनियर विंग में क्लास 5 ने बेस्ट सजावट का अवार्ड अपने नाम किया स्कूल प्राचार्या फरहा फातमी ने बच्चो और शिक्षको को सम्बोधित करते हुवे कहा की ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और बच्चो को नई कला सिखने का मौका मिलता है साथ ही प्राचार्य ने कहा की स्कूल बच्चो की प्रतिभा को बढ़ाने और उसे तराशने का हर संभव कोशिस करता है स्कूल सचिव अहमद अली ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविश्वा की कामना कीइस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल शिक्षक हसरत अली, बेलाल अहमद, महताब आलम, बीरेंद्र प्रसाद, राहुल कुमार, कुनाल कुमार, गौतम कुमार, फैसल इमाम,मो सफीक, सोमनाथ कुमार, मनोज कुमार, अबदाल खान, ओजान तरन्नुम, माज़दा प्रवीण, पल्लवी राणा, ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a comment