पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत मंझलाडीह पंचायत के उपरबंधा गाँव में रहने वाली रीना देवी (पति – निताय साहा) को सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना का लाभ मिलने के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
वर्षों से जर्जर कच्चे मकान में कठिन परिस्थितियों में जीवनयापन कर रहे परिवार के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं साबित हुई। बरसात के मौसम में घर की दीवारें गिरने का खतरा हमेशा बना रहता था, जिससे परिवार असुरक्षा और भय में जीता था।
वित्तीय वर्ष 2024–25 में योजना के तहत चयनित होने के बाद रीना देवी को 2 लाख रुपये की सहायता राशि तथा मनरेगा अभिशरण के 90 मानव दिवस, जिसके माध्यम से लगभग 25 हजार रुपये की अतिरिक्त मजदूरी, प्राप्त हुई। पहली किस्त मिलते ही उन्होंने तत्परता से पक्का घर बनाने की शुरुआत की।
आज रीना देवी का परिवार एक मजबूत, सुरक्षित और स्वच्छ पक्के घर में रह रहा है।
लाभुक रीना देवी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा—
“बरसात में कच्चा घर गिरने का डर हमेशा बना रहता था। आज हमारे पास पक्का घर है, जिसमें हम सुरक्षित महसूस करते हैं। बच्चों का भविष्य भी अब सुरक्षित हो गया है।”
सरकार की इस योजना ने न केवल उनके सिर पर छत दी बल्कि परिवार में नई उम्मीद और आत्मविश्वास भी जगाया है।
Leave a comment