
हजारीबाग:- बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के नेतृत्व में हजारीबाग जिले के विभिन्न कार्यालयों में लगभग 22 वर्षों अथवा उसके बाद से लिपिकीय कार्य कर रहे चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को तृतीय वर्ग में प्रोन्नति दी नहीं दिए जाने के मामले को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधानसभा में मुलाकात की। इस दौरान चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों द्वारा एकमुश्त पदोन्नति की मांग माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से ज्ञापन सौंपकर की गई।
विधायक अंबा प्रसाद ने बताया कि विगत 22 वर्षों से झारखंड राज्य के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को प्रोन्नति नहीं दी जा रही है जबकि अन्य संवर्ग के कर्मचारियों को तय समय पर सारे लाभ दिए जा रहे हैं। विधायक ने माननीय मुख्यमंत्री से अहर्ता, योग्यता एवं वरीयता के आधार पर लिपिकीय कार्य कर रहे चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए एकमुश्त तृतीय संवर्ग में पदोन्नति प्रदान करने हेतु सहानुभूति पूर्वक विचार करने का अनुरोध किया। विदित हो कि राज्य गठन के बाद से ही चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को प्रोन्नति से वंचित रखा गया है।
इस मामले को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा बजट सत्र के दौरान भी विधानसभा में रखा गया है तथा सरकारी आश्वासन समिति की बतौर सदस्य होने पर भी समय-समय पर विभागीय बैठकों में इस मामले को जोरदार तरीके से विधायक रखती रही हैं।
मुख्यमंत्री महोदय ने सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के पश्चात आश्वस्त किया गया कि हमने पूर्व भी कई विभागों के कर्मचारियों के हक में निर्णय लिए हैं और आगे भी लेंगे।
Leave a comment