रांची: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों के तहत नवीन पुलिस केंद्र, रांची में परेड रिहर्सल का आयोजन किया जा रहा है। यह रिहर्सल 13 अगस्त तक चलेगी।
इसमें आइआरबी, एसटीएफ , जेएपी, होमगार्ड , एसआइएसएफ, बीएमपी और जिला बल की टुकड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रिहर्सल का संचालन एएसपी श्रुति की देखरेख में हुआ, वहीं परिचारी प्रवर-1 एवं प्रवर-2 भी मौजूद रहे।
परेड के दौरान दलों ने अनुशासन, तालमेल और उत्साह का प्रदर्शन किया, जिससे स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले मुख्य समारोह के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
Leave a comment