
हजारीबाग: आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस है जो पूरे भारत में मनाया जाता है , हजारीबाग शहर के प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डॉo आनन्द कुमार शाही ने सभी चिकित्सकों को शुभकामना दिए है , डॉo शाही ने सामाजिक क्षेत्र में बहुत गरीबों की सेवा किए है, कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में इनके द्वारा आयुष मंत्रालय भारत सरकार से रिसर्च होम्योपैथिक दवा यूनिटी बूस्टर पावर आर्सेनिक अल्ब 30 का वितरण हजारों लोगों में किया गया । इनके द्वारा जगह जगह होम्योपैथिक दवा की कैंप लगाकर गरीब बेवस लोगों को मुफ्त दवाई वितरण किया गया । साथ ही गरीब असहाय लोगों को इनके द्वारा बहुत बार रक्त मुहैया कराया गया । होम्योपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में इनके द्वारा जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज किया गया जैसे ब्रेस्ट टयूमर ,ओवेरियन टयूमर, साइटिका, गठिया ,लीवर इन्फेक्शन ,बालों का झड़ना, पेट से संबंधित समस्या, माइग्रेन इन सभी बीमारियों का इलाज कर रोग को मुक्त किया गया । डॉo शाही ने राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर लोगो को बधाई देते हुए कहा की चिकित्सक समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण सदस्य हैं।
डॉक्टर्स के बिना, समाज रोगों से ग्रस्त हो जाएगा, और जल्द ही समाप्त हो जाएगा।
हमें सदैव समाज में डॉक्टर के योगदान को याद रखना चाहिए।
हमें डॉक्टरों का हमेशा सम्मान करना चाहिए।
Leave a comment